कैमरे की नजर से बाघों की गिनती ,बाँधवगढ़ में खास दल ने संभाली कमान
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बाँधवगढ़ टाइगर रिज़र्व एक बार फिर चर्चा में है, इस बार वजह है बाघों की गिनती की बड़ी तैयारी। अखिल भारतीय बाघ आकलन 2026 से पहले बाँधवगढ़ में विशेष कैमरा ट्रैप दल का गठन किया गया है। इसी क्रम में 9 नवंबर 2025 को इको सेंटर ताला में फील्ड स्टाफ के लिए खास प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें बाघों की पहचान और गणना के आधुनिक तरीकों पर विस्तार से सिखाया गया।
प्रशिक्षण में बाँधवगढ़ के 9 परिक्षेत्रों से चुने गए 27 फील्ड स्टाफ शामिल हुए, जिन्हें पूर्व चयनित मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षित किया। हर परिक्षेत्र से तीन-तीन कर्मचारियों को कैमरा ट्रैप लगाने की तकनीकी बारीकियां सिखाई गईं। उद्देश्य था कि कैमरे तय प्रोटोकॉल के अनुसार इस तरह लगाए जाएं कि बाघों की हर गतिविधि सटीक रूप से दर्ज हो सके।
क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय ने बताया कि प्रशिक्षित दल आगामी आकलन में बाँधवगढ़, शहडोल वनवृत्त और अन्य परिक्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस बार तकनीक और निगरानी दोनों को और उन्नत बनाया गया है, ताकि प्राप्त डेटा से बाघों और अन्य वन्यजीवों की सटीक गणना हो सके। इससे न सिर्फ बाँधवगढ़ लैंडस्केप को देश में अग्रणी बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि मध्य प्रदेश को पुनः टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में भी यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।
यह विशेष प्रशिक्षण बाँधवगढ़ के उपसंचालक प्रकाश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण देने वालों में मास्टर ट्रेनर महावीर पांडेय , कमलेश नंदा, मोहित खटीक, उमंग उपाध्याय और धीरेन्द्र शुक्ला शामिल रहे। इन सभी ने प्रतिभागियों को न केवल तकनीकी जानकारी दी, बल्कि फील्ड डेमो के जरिए कैमरा ट्रैप लगाने के व्यवहारिक पहलुओं को भी समझाया।
प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि कैमरे की ऊँचाई, दिशा और स्थान का चयन बाघों की सही पहचान के लिए बेहद अहम होता है। गलत एंगल या दूरी के कारण एक ही बाघ दो बार गिना जा सकता है, जिससे आंकड़े प्रभावित होते हैं। इसलिए इस दल को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है ताकि गणना में कोई चूक न हो।
अब बाँधवगढ़ का यह कैमरा ट्रैप दल मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। वन विभाग को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह टीम जंगल की गहराइयों से ऐसे तथ्य जुटाएगी, जो बाँधवगढ़ की पहचान को टाइगर टेरिटरी के रूप में और मजबूत करेंगे।
