पाली पुलिस की तत्परता से चोरी का पर्दाफाश, दो नाबालिग चोरों से बरामद हुई 40 हजार की चैन पुली
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली नगर पालिका क्षेत्र में हुई समर्सिबल पंप की चैन पुली चोरी का मामला पुलिस की सक्रियता से महज कुछ घंटों में सुलझ गया। थाना पाली पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को पकड़कर चोरी गई चैन पुली बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी राजू प्रसाद रैदास निवासी वार्ड क्रमांक 01 धौरई पाली ने थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह नगर पालिका पाली में पंप फिटर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 8 नवंबर की शाम करीब 6 बजे वार्ड क्रमांक 02 मैरटोला में खराब समर्सिबल पंप को ठीक करने के बाद चैन पुली को लॉक कर घर चले गए थे। अगले दिन 9 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे पंप चालक दुगनू कोल ने उन्हें सूचना दी कि चैन पुली, जो समर्सिबल पंप के ऊपर लगी थी, रात में चोरी हो गई है।
सूचना मिलते ही फरियादी मौके पर पहुंचे और देखा कि चैन पुली और उसका बाक दोनों गायब थे। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई। इस पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 564/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई एस.बी. सिंह, हेड कांस्टेबल रवि, हेड कांस्टेबल राम खेलावन और कांस्टेबल सुदीप की टीम गठित की। टीम ने क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश शुरू की और तकनीकी साक्ष्य के साथ स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। जांच के दौरान पुलिस को दो नाबालिगों के संलिप्त होने के सुराग मिले। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली और उनके कब्जे से चोरी गई चैन पुली बरामद कर ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों नाबालिगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बरामद चैन पुली को नगर पालिका को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। समय पर की गई इस कार्रवाई से नगर में पुलिस की कार्यकुशलता पर लोगों ने भरोसा जताया है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि पाली पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगेगा।
