चँसुरा में बाघ का डेरा,दो मवेशियों का शिकार, गांव में दहशत और छतों से दीदार
उमरिया तपस गुप्ता(7999276090)
जिले के पनपथा के पास स्थित ग्राम चँसुरा में बुधवार सुबह बाघ के आने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार, बाघ ने दो मवेशियों का शिकार कर गांव के बीचोंबीच अपनी पनाहगाह बना ली है। यह इलाका स्थानीय विष्णु साहू और सुरेश साहू के घरों से महज 5 से 10 मीटर की दूरी पर है, जहां बाघ लगातार बना हुआ है।
सुबह करीब 7 बजे से ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग सुरक्षा के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे, जबकि कई ग्रामीण घरों की छतों पर चढ़कर बाघ को देखने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी लगते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। पार्क कर्मियों ने हाथियों की मदद से बाघ को सुरक्षित तरीके से वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने की मुहिम शुरू की है। टीम लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि बाघ को गांव की आबादी से दूर ले जाया जा सके।
ग्रामीणों का कहना है कि रातभर बाघ गांव के पास मंडराता रहा और मवेशियों को निशाना बनाया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
