युवक हथियार के साथ पकड़ाया,पुराने आपराधिक मामले फिर आए चर्चा में
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली पुलिस की रात में की गई सतर्क गश्त ने एक बार फिर अवैध हथियार रखने वालों पर लगाम लगाने का काम किया है। शुक्रवार देर रात पुलिस टीम ने एक युवक को 315 बोर के देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता को दोबारा मजबूत किया है।
घटना उस समय हुई जब पाली थाना पुलिस नए हाईवे के पास सूखा चौराहा क्षेत्र में नियमित निगरानी पर थी। इसी दौरान टीम को एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। पुलिस के रोकने पर वह घबराया हुआ नजर आया। तलाशी लेने पर उसके पास अवैध देशी कट्टा मिला। वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा युवक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश में है।
गिरफ्तार युवक की पहचान राज सिंह उर्फ बाबू छपरी के रूप में हुई है। वह पाली के वार्ड क्रमांक 2 कचोरा मोहल्ला का रहने वाला है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी को लेकर चर्चा इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि बाबू छपरी कुछ ही दिन पहले नौरोजाबाद में सितंबर माह में हुए गोलीकांड प्रकरण में जेल में बंद था और हाल ही में 8 नवंबर को जमानत पर बाहर आया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से हथियार कैसे लेकर घूम रहा था और इसका उद्देश्य क्या था।
रात में की गई इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर बिरेन्द्र यादव, एएसआई जशन खान, प्रधान आरक्षक रबी सिंह और आरक्षक सुदीप पटेल शामिल थे। सभी ने मौके पर तेजी से काम किया, जिससे आरोपी को भागने का मौका नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रही सतर्कता अभियान का यह हिस्सा बताया जा रहा है।
पुलिस अब फरार युवक की तलाश के साथ यह भी जांच कर रही है कि हथियार की सप्लाई कहां से हुई और क्या दोनों युवक किसी नई आपराधिक गतिविधि की तैयारी में थे। हाल के मामलों को देखते हुए यह गिरफ्तारी पाली क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए अहम मानी जा रही है।
