Sidhi news:सीधी. जिले में बाहर के व्यापारी आकर मेले का काम शुरू करते हैं लेकिन प्रशासन अनुमति तो देता है लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहती जिस वजह से आवागवन में दिक्कतें हो रही हैं। इसके बाद भी कैसे अनुमति नगर पालिका एवं जिला प्रशासन द्वारा दी जाती है। इस मामले में शिकायतें होती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
Sidhi news:ऐसा ही मामला जिला न्यायालय के पीछे स्थित ग्वालियर मेला संचालित हो रहा है। हालाकि वह प्रायवेट स्थान है जहां मेला संचालित है लेकिन स्वीकृति नगर पालिका एवं जिला प्रशासन देता है। यहां न तो पार्किंग की सुविधा है न ही अन्य सुविधाएं हैं। इसके बाद भी कैसे अनुमति दी जाती है समझ से परे है। जबकि बड़ी दुर्घटना हो जाए इसके जिम्मेदार कौन होंगे। हालात यह है कि ग्वालियर मेले के सामने कोई वाहनों की सुविधा खड़ी करने के लिए नहीं है। मुख्य मार्ग से लगे इस मेले में व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है लेकिन व्यापारियों को लाभ लेने के लिए प्रशासनिक अमले अनुमति दे देते हैं।
Sidhi news:यही हालात कलेक्ट्रेट के ठीक बगल में स्थित एक मेला संचालित है वहां भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। फिर भी मेला लगाने की अनुमति मिलना समझ से परे मानी जा सकती है। देखा जाए तो प्रशासनिक लापरवाही है कोई घटना हो जाएगी उसके जिम्मेदार कौन होंगे। यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन जिस तरह विसंगतियां बनी है उससे यह लग रहा है कि प्रशासन नियमों को दरकिनार कर अनुमति दे रहा है।
