Mpnews :चलते ट्रैक्टर पर चढ़ने के दौरान बड़ा हादसा: रोटावेटर में फंसकर मजदूर की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
Mpnews:नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है, जहाँ खेत में जुताई का काम कर रहे एक मजदूर युवक की मौत रोटावेटर में फंसने से हो गई। कृषिक्षेत्र में लापरवाही का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार ग्राम इतहाई निवासी दिव्यांश उर्फ छोटू कोल, उम्र करीब 22 वर्ष, रविवार दोपहर खेत में जुताई का कार्य कर रहा था। ट्रैक्टर में रोटावेटर लगा हुआ था, जो तेज़ गति से चल रहा था। इसी दौरान छोटू कोल चलते ट्रैक्टर पर पीछे से चढ़ने की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने जैसे ही पैर रखा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे रोटावेटर के बेहद तेज़ घूमते ब्लेडों के बीच जा गिरा।
Mpnews: घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ब्लेडों ने उसके शरीर के निचले हिस्से को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। जवान मजदूर लहूलुहान हालत में ज़मीन पर गिर पड़ा। ट्रैक्टर चालक ने तुरंत मशीन रोकी और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी हालत अत्यंत नाज़ुक हो चुकी थी।
नईगढ़ी पीएचसी से रीवा रेफर, रास्ते में तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल छोटू कोल को तुरंत नईगढ़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए तत्काल रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन और ग्रामीण युवक को लेकर तुरंत रीवा के लिए रवाना हुए।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने चोटों को नियंत्रित करने की भरसक कोशिश की, लेकिन रोटावेटर की ब्लेडें शरीर के जिस हिस्से को चीर चुकी थीं, वे जीवन के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण साबित हुईं। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उसके निधन की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
कृषि कार्यों में सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर कृषि कार्यों में सुरक्षा मानकों की कमी को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में मशीन चलाते समय मज़दूरों को उचित प्रशिक्षण और सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
युवक की मौत से पूरे ग्राम इतहाई में मातम पसरा हुआ है। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि थोड़ी सी सावधानी शायद छोटू की जान बचा सकती थी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
