सिंहवाड़ा गांव में दर्दनाक घटना, पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आपसी विवाद के दौरान पत्नी ने अपने पति पर लाठी और डंडे से हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव में दहशत का माहौल बन गया।
मृतक की पहचान चिंता मनी कोल, उम्र 40 वर्ष निवासी सिंहवाड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी रानी कोल ने लाठी और डंडे से बार-बार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण चिंता मनी कोल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी पत्नी रानी कोल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
नौरोजाबाद थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण आपसी विवाद ही सामने आया है। महिला ने गुस्से में आकर पति पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
