तेंदुआ शावक का मिला शव , निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हुआ दहन
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में एक वन्यजीव तेंदुआ के शावक का शव मिलने से वन विभाग में हलचल बढ़ गई। आज 01 दिसंबर 2025 को वनभूमि कक्ष क्रमांक पीएफ-356, बीट मझखेता, वन परिक्षेत्र मानपुर (बफर) में लगभग छह माह उम्र के शावक का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एनटीसीए नई दिल्ली तथा मुख्य वन्यजीव अधीक्षक कार्यालय भोपाल से प्राप्त दिशा–निर्देशों के अनुसार तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
गश्ती दल ने मौके को सुरक्षित करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया और आसपास के क्षेत्र में गहन जांच की गई। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वन्यजीव चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई और आवश्यक नमूने संग्रहित किए गए हैं।
शावक का सिर, पूंछ, पैर के हिस्से और आंत का कुछ भाग ही स्थल पर मिला। शेष शरीर के हिस्से किसी वन्य प्राणी द्वारा खाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा शव के आसपास बाघ और तेंदुए के पदचिन्ह भी पाए गए, जिससे संकेत मिलता है कि घटनास्थल पर अन्य शिकारी प्राणियों की भी सक्रियता रही होगी।
घटना के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत शव दहन की कार्यवाही की गई। इस दौरान क्षेत्र संचालक, नायब तहसीलदार, एनटीसीए के प्रतिनिधि, वन्यजीव विशेषज्ञ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। संपूर्ण प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है।
वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन अपराध प्रकरण दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है तथा सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। विभाग का कहना है कि बफर क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
