पाली का बुधवारी बाजार बना मौत का मोड़, नगर पालिका की लापरवाही से हर हफ्ते बढ़ रहा खतरा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के पाली में हर बुधवार लगने वाला सब्जी बाजार अब दुर्घटनाओं को न्योता देने वाली जगह बन गया है। जिस स्थान पर यह बाजार लगाया जाता है, वह बेहद व्यस्त मार्ग है। यहां से रोज भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं, जिनमें कॉलरी क्षेत्रों से कोयला लेकर निकलने वाले ट्रक भी शामिल हैं। इसके अलावा एमपीईबी को जोड़ने वाली इस सड़क पर लगातार वाहन चलते रहते हैं|

इसके बावजूद नगर पालिका परिषद पाली हर बुधवार इसी सड़क किनारे बाजार लगवाती है। सब्जी विक्रेताओं की दुकानें सड़क के किनारे लगती है। खरीदारों की भीड़ बीच सड़क तक फैल जाती है। ऐसे में वाहनों का निकलना जोखिम भरा हो जाता है। कई बार स्थिति इतनी खतरनाक हो जाती है कि वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं और लोगों की जान पर बन आती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है, तभी शायद प्रशासन जागेगा।
क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका की इस व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पाली में जगह की कमी नहीं है। बाजार को किसी सुरक्षित खुले स्थान पर आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन नगर पालिका हर चेतावनी को अनसुना कर, पूरे शहर की सुविधा और सुरक्षा को दांव पर लगाकर सड़क किनारे ही बाजार लगाने पर अड़ी रहती है। कई बार लोगों ने पालिका अधिकारियों को मौखिक रूप से शिकायत भी दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
बाजार की वजह से सड़क पर जाम लगना अब आम बात हो गई है। एंबुलेंस, स्कूली वाहन सहित ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। भीड़ के कारण सड़क पर छोटे बच्चे और बुजुर्गों के साथ फिसलने या वाहन से टकराने जैसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर पालिका तुरंत इस बाजार को यहां से हटाकर किसी व्यवस्थित और सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करे। सड़क पर लगने वाला यह बाजार न सिर्फ यातायात बाधित करता है, बल्कि किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। नगर पालिका की अनदेखी से बढ़ रहा यह खतरा अब पूरे शहर के लिए चिंता का विषय बन गया है।
