संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:जेपी निगरी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक मध्य प्रदेश सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें 10 दिसम्बर 2025 को डीके सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ एण्ड एम ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर दिन काम को करने के पहले खतरों के बारे में सोचें एवं उसका मिटिगेशन प्लान बना कर सेफ्टी प्रोटोकाल के अनुसार कार्य करें।
Sidhi news:किसी भी तरह से मशीन के सेफ्टी फिचर बाइपास न हो, यह सुनिश्चित करें और जिरो टॉलरेंस को ले कर चलें। प्रवीण कुमार तिवारी सेफ्टी ऑफिसर ने 3 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूक्ता के लिए किए गयें कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं की जानकारी दी, जिसमें सुरक्षा विभाग द्वारा ऑनस्पाट आई.एम.एस./सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता 5 दिसम्बर को आयोजित किया गया और 75 विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। क्लोरीन सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, फॉयर ड्रिल प्रतियोगिता, सेफ्टी पोस्टर, सेफ्टी स्लोगन प्रतियोगिता, रिस्क आइडेंटिफिकेशन प्रतियोगिता एवं नो योर पीपीई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 496 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं सुरक्षा के प्रति अपनी जागरूक्ता को प्रदर्शित किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता में विजयी 44 उम्मीदवारों को मुख्य अतिथि डीके सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ एण्ड एम एवं विशिष्ठ अतिथि एके श्रीवास्तव, एडवाईजर मानव संसाधन द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
Sidhi news:इस कार्यक्रम में एनए खान उपाध्यक्ष, एके सिंह, उपाध्यक्ष, नवीन तिनगुरिया, उपाध्यक्ष, बीके झा, उपाध्यक्ष, एके सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक, विक्रम सिंह गहरवार वरिष्ठ महाप्रबंधक जेएनसीजीयू, अरूण कुमार उपाध्याय, सहायक महाप्रबंधक संरक्षा, निखिल तिवारी, स. प्रबंधक संरक्षा, प्रवीण तिवारी, संरक्षा अधिकारी एवं सेफ्टी टीम के अलावा सभी जेपी पॉवर प्लांट एवं सीमेन्ट ग्राईन्डिग यूनिट व संविदाकार के प्रमुख एवं श्रमिकगण उपस्थित रहे।
