बीटीआर में नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद पिता का हंगामा, वनकर्मियों ने दर्ज कराई FIR
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाबालिग से बाघ के दांत और नाखून मिलने के मामले के बाद हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। गिरफ्तारी के अगले ही दिन नाबालिग के पिता युवराज सिंह पर वनकर्मियों को डराने और धमकाने का आरोप लगा। इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।


6 दिसंबर को धमोखर परिक्षेत्र की टीम ने एक नाबालिग को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा था। जांच में उसके पास से बाघ के दांत और नाखून मिले, जिससे वन विभाग सतर्क हो गया। पूछताछ और कार्रवाई जारी थी, तभी अगले दिन नया विवाद खड़ा हो गया।
शिकायत के अनुसार 7 और 8 दिसंबर को युवराज सिंह बीटीआर कर्मचारियों के घरों तक पहुंच गया। उसके गले में मवेशी की जबड़ाहड्डी लटकी हुई थी, जिसे देखकर कर्मचारी डर गए। आरोप है कि उसने जादूटोना करने की बात कहकर कर्मचारियों को धमकाया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी आरोपी को इस तरह धमकाने की कोशिश करते देखा।
कर्मचारी अर्जुन ने इस घटना की शिकायत मानपुर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने युवराज सिंह और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और वन विभाग से भी जरूरी जानकारी ली जा रही है।
कल्लवाह परिक्षेत्र के अधिकारी महावीर पांडे ने बताया कि युवराज मैनवाह गांव का निवासी है और वह लगातार दबाव बनाना चाहता था, जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया था। अधिकारियों का मानना है कि नाबालिग से मिले बाघ के अवशेष के कारण मामला पहले ही गंभीर था, और धमकाने की घटना ने इसे और संवेदनशील बना दिया।
पुलिस और वन विभाग अब संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच में यह स्पष्ट होगा कि बाघ के अवशेष कहां से आए और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है। वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों की हरकतों को लेकर सवाल और बढ़ गए हैं।
