Sidhi crime:खुर्द स्कूल के पीछे ताश के पत्तों पर चल रहा था दांव, कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई में दो जुआरी धराए
Sidhi crime:सीधी शहर में जुआ गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 10 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली सीधी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों से जुआ खेलते दो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि खुर्द स्कूल के पीछे स्थित थनहवा टोला में कुछ लोग रुपये-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हमराही पुलिस बल प्र.आर. 373 तिलकराज सिंह, आर.13 बालेन्द्र सिंह एवं आर.240 सुरेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया। साथ ही निष्पक्ष कार्रवाई हेतु साक्षी के रूप में अभिषेक तिवारी (25 वर्ष) निवासी पुराना बस स्टैंड एवं दिनेश केवट (50 वर्ष) निवासी पुराना हनुमान मंदिर, थाना कोतवाली सीधी को साथ लिया गया।
Sidhi crime:पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की, जहां दो व्यक्ति ताश के पत्तों से नगद राशि पर जुआ खेलते पाए गए। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अबुल खान (23 वर्ष) निवासी सर्वोदय चौक एवं कमल गुप्ता (21 वर्ष) निवासी सर्वोदय चौक, थाना कोतवाली सीधी बताए।
मौके से जुए की फड़, नगद 800 रुपये तथा ताश के 52 पत्ते साक्षियों के समक्ष समय लगभग 19:00 बजे विधिवत जप्त किए गए। पुलिस द्वारा जप्ती पत्रक तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
दोनों आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर, अपराध जमानतीय होने के कारण धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. के तहत नोटिस जारी कर पाबंद किया गया। इसके पश्चात थाना कोतवाली सीधी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
