Mpnews:मऊगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कमिश्नर बीएस जामोद सख्त, बोले–एक भी पात्र मतदाता न छूटे, लोकतंत्र की नींव है शुद्ध वोटर लिस्ट
Mpnews:मऊगंज जिले में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा रीवा संभाग के आयुक्त बीएस जामोद ने की। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती और निष्पक्ष चुनाव की आधारशिला शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची है, जिसके लिए प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में छूटे हुए मतदाताओं की मतदान केंद्रवार सूची तैयार कर ली गई है। इन मतदाताओं के सत्यापन के लिए 15 और 16 दिसंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे सूची का सार्वजनिक वाचन करें और यदि कोई मतदाता मौके पर उपलब्ध हो तो तत्काल उसका सत्यापन कर प्रक्रिया पूर्ण करें।
Mpnews:आयुक्त ने कहा कि शिविर के बाद भी यदि कोई मतदाता वेरिफिकेशन से शेष रह जाता है, तो उसे नोटिस जारी कर तहसील कार्यालय में सुनवाई के माध्यम से सत्यापन कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता 13 प्रकार के मान्य दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
बैठक में उपस्थित मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण एक चुनौतीपूर्ण लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि जनप्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि जिले में छूटे हुए मतदाताओं की संख्या बहुत कम है। ऐसे मतदाताओं को एआरओ द्वारा नोटिस जारी कर दस्तावेजों सहित तहसील कार्यालय में बुलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश सूची से कट गया है, तो वह दावा-आपत्ति अवधि के दौरान आवेदन देकर पुनः नाम जुड़वा सकता है।
