Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के कुशल निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के अवैध भंडारण व बिक्री का भंडाफोड़ किया है।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 200 शीशी प्रतिबंधित कोडिन फास्फेट युक्त ओहमेरेक्स-टी कफ सिरप (प्रत्येक 100 एमएल), जिसकी अनुमानित कीमत ₹60,000 है, जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
*मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही*
Sidhi news:थाना कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हिनौता में एक युवक अपने घर के पीछे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप अवैध रूप से बिक्री हेतु संग्रहित कर रखा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा उनके निर्देशानुसार तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सघन तलाशी के दौरान आरोपी के घर के पीछे रखी एक बोरी से 200 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जागीर खान पिता मोहम्मद असगर, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हिनौता बताया।
*आरोपी जेल दाखिल, नेटवर्क की जांच जारी*
पुलिस ने नशीली कफ सिरप को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे जिला जेल सीधी भेज दिया गया।
Sidhi news:पुलिस द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी उक्त नशीली कफ सिरप कहाँ से लेकर आया था तथा इसके पीछे कौन-कौन लोग सप्लाई नेटवर्क में शामिल हैं। शीघ्र ही इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।
*सराहनीय पुलिस टीम*
Sidhi news:इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, उप निरीक्षक राजमणि अहिरवार, उनि. पुष्पेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक तिलक राज सिंह सेंगर, महिला प्रधान आरक्षक ममता पाठक एवं आरक्षक बालेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
