Sidhi news:शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में आज वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से वंदे मातरम के गायन के साथ हुई, जिससे परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कौल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक शक्तिशाली मंत्र है, जो ऊर्जा, राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।” उन्होंने छात्राओं से इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को आत्मसात करने का आह्वान किया।
Sidhi news:कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार साहू, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. प्रीती सत्यनामी, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, प्रो. प्राची सिंह, प्रो. ज्ञान प्रकाश पटेल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
