रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी ने ही की लाखों की चोरी, पुलिस ने छत्तीसगढ़ से दबोचा आरोपी
उमरिया (7999276090)
शहर के स्वर्णिम गार्डन फैमिली रेस्टोरेंट में हुई बड़ी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह रही कि चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट में ही काम करने वाला कर्मचारी निकला। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे कोतवाली पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया।
यह घटना स्वर्णिम गार्डन फैमिली रेस्टोरेंट उमरिया की है। मामले के फरियादी ओमप्रकाश आयाम पिता नरवद सिंह आयाम उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम धूमा माल थाना किंदरई जिला सिवनी (मध्यप्रदेश) हैं। ओमप्रकाश आयाम रेस्टोरेंट में शेफ के मैनेजर पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि रेस्टोरेंट से एक मोटर साइकिल (बुलेट), मोबाइल फोन और नगद राशि चोरी हो गई है। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 4 लाख 98 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि चोरी की यह वारदात रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारी अंकित यादव ने अंजाम दी थी। आरोपी अंकित यादव निवासी वार्ड नंबर 17 खण्टाडाण्ड जिला जसपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और स्वर्णिम गार्डन फैमिली रेस्टोरेंट में कर्मचारी के रूप में काम करता था। भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने मौका पाकर चोरी की और फिर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 34/2026 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। चोरी गए सामान की बरामदगी को लेकर भी प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद रेस्टोरेंट प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन जरूर कराएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
