रेत खनन पर सख्ती से घबराए माफिया, आंदोलन के नाम पर भ्रम फैलाने का आरोप
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले में अवैध रेत खनन को लेकर चल रही कार्रवाई के बीच पर्यावरणविद एवं अधिवक्ता अच्युत सुरेंद्र सिंह परिहार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलनकारी समूहों पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यालय स्थित स्वाद रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की सख्ती से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और इसी कारण वे अब अनशन व आंदोलन के जरिए दबाव की राजनीति कर रहे हैं।
अच्युत परिहार ने बताया कि मानपुर जनपद के ग्राम पड़वार में हरफल और भदार नदी के संगम क्षेत्र के पास चल रहा तथाकथित “नदी बचाओ आंदोलन” संदेह के घेरे में है। उनके अनुसार, इस आंदोलन की आड़ में कुछ रेत माफिया और असामाजिक तत्व अवैध रेत खनन को सही ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले इन लोगों ने संबंधित कंपनी पर अनुचित लाभ लेने का दबाव बनाया, लेकिन जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो जनभावनाओं को भड़काने के लिए आंदोलन और अनशन का रास्ता अपनाया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिहार ने कहा कि कथित अनशन में शामिल रवि सेन पर दर्जनों रेत चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह रामायण तिवारी के खिलाफ खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन और परिवहन के मामलों में 2 करोड़ 38 लाख रुपये की रिकवरी वसूली का आदेश पहले ही पारित किया जा चुका है। इन तथ्यों से स्पष्ट होता है कि आंदोलन की अगुवाई करने वाले लोग कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले हैं।
उन्होंने जिले के बड़े रेत माफिया के रूप में अबुज सिंह पिता ओमकार सिंह का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2019-20 में रेत खदान को लेकर खैरवार क्षेत्र में हुई गोलीकांड की घटना इन्हीं के कारण हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा 2-3 वर्ष पूर्व उमरिया में हुए एक अन्य विवाद में प्रशासन और पुलिस पर हमला हुआ था, जिसमें कई अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। परिहार का दावा है कि इन घटनाओं में भी यही तत्व शामिल थे।
अच्युत सुरेंद्र सिंह परिहार ने जिला प्रशासन से मांग की कि ऐसे असामाजिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि रेत माफियाओं द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से सावधान रहें और जिले के विकास में योगदान देने वाली वैध संस्थाओं, विशेषकर महाकाल मिनरल्स, को सहयोग दें।
