सिंहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फिर बदली तस्वीर…
BMO डॉ. स्वतंत्र पटेल के आते ही स्वास्थ्य व्यवस्था आई पटरी पर
सीधी जिले के सिंहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर एक बार फिर बदलती नजर आ रही है। लंबे समय से अव्यवस्था, लापरवाही और संसाधनों की कमी से जूझ रहे इस स्वास्थ्य केंद्र में अब सुधार के संकेत स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। BMO के रूप में डॉ. स्वतंत्र पटेल के कार्यभार संभालते ही व्यवस्थाओं में कसावट आई है, जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलने लगा है।
सूत्रों के अनुसार, डॉ. स्वतंत्र पटेल ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले अस्पताल की आंतरिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साफ-सफाई, समय पर डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों के साथ व्यवहार को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए। इसके बाद अस्पताल परिसर की नियमित सफाई, वार्डों की व्यवस्था और ओपीडी संचालन में सुधार देखने को मिला।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो रहे हैं। मरीजों की सुनवाई भी गंभीरता से की जा रही है। कई मरीजों ने बताया कि अब अस्पताल में पहले जैसी अव्यवस्था नहीं दिखती और कर्मचारियों का रवैया भी पहले से बेहतर हुआ है।
डॉ. स्वतंत्र पटेल का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आम जनता की पहली जरूरत होता है। यहां आने वाला हर मरीज सम्मान और बेहतर इलाज का हकदार है। इसी उद्देश्य से सभी स्टाफ को जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। आने वाले दिनों में और भी सुधार किए जाएंगे ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों BMO द्वारा भी सिंहावल CHC की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। यदि यही सुधारात्मक प्रयास जारी रहे तो सिंहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर क्षेत्र के लिए भरोसेमंद इलाज का केंद्र बन सकता है।
फिलहाल, BMO डॉ. स्वतंत्र पटेल के नेतृत्व में बदली हुई व्यवस्था से क्षेत्र की जनता में संतोष और उम्मीद दोनों देखने को मिल रही है।
