बिरसिंहपुर पाली में रेलवे ट्रैक पर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला की रेलवे ट्रैक पर मौत का मामला सामने आया है। यह घटना पोल क्रमांक 948/12 और 948/14 के बीच हुई, जहां अंबिकापुर की ओर जा रही अंबिकापुर एक्सप्रेस के सामने (डाउन लाईन) में महिला के आने से हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के गुजरने के दौरान महिला ट्रैक के पास देखी गई थी। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
खबर लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि पहचान की पुष्टि हो सके।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस को सूचित करें। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।
