खेत के मकान से लेकर घर तक फैला नशे का नेटवर्क उजागर
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नौरोजाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नशीली सिरप कोरेक्स की अवैध बिक्री करने वाले एक पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 336 शीशी नशीली सिरप जब्त की है। इस कार्रवाई में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और औषधि नियंत्रण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 27 जनवरी 2026 को थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम सायंकालीन पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बन्नानाला बरही निवासी नीलेश गुप्ता, अंकित गुप्ता और सूजल गुप्ता अपने घर में नशीली सिरप कोरेक्स को बिक्री के लिए संग्रहित किए हुए हैं।
सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए विधिसंगत कार्रवाई की और तीनों संदेहियों के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान मौके से 10 शीशी नशीली सिरप बरामद की गई। जब पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो एक और बड़े खुलासे की कड़ी खुल गई।
पूछताछ में नीलेश गुप्ता ने बताया कि वह यह नशीली सिरप अंशु गुप्ता से खरीदकर लाता था। अंशु गुप्ता ग्राम देवगवां में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास स्थित अपने खेत में बने मकान से कोरेक्स की सप्लाई करता था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने अंशु गुप्ता के खेत स्थित मकान पर दबिश दी।
यहां तलाशी के दौरान तीन खाकी रंग के कार्टून में भरी 326 शीशी नशीली सिरप बरामद की गई। इस तरह पुलिस ने पूरे मामले में कुल 336 शीशी कोरेक्स जब्त कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में नीलेश गुप्ता (20 वर्ष), अंकित गुप्ता (23 वर्ष), सूजल गुप्ता (21 वर्ष) और अंशु गुप्ता (20 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी थाना नौरोजाबाद क्षेत्र के बन्नानाला बरही के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम की धाराएं 8, 21, 22 और औषधि नियंत्रण अधिनियम की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली के निर्देशन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक बालेन्द्र शर्मा सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस का साफ कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेंगे।
