amazing feat: महज 9 साल के बालक ने किया कमाल, 9 से 15 सेकिंड मे रीबिक्स क्यूब को किया हल
यह बच्चा चीन के शख्स का रिकार्ड तोडकर करना चाहता है भारत के नाम
ग्वालियर का रहने वाला है बच्चा काजी अयान
विदिशा मे अपनी फूफी के पास आया था वह बालक
amazing feat: एमपी के विदिशा के जिला न्यायालय से जुडे हुए एक शख्स के घर पर ग्वालियर से उनके परिजन आए हुए थे, जहा उनके साथ उनका 9 वर्ष का बालक काजी अयान भी शामिल होने के लिए आया है। जहा विदिशा मे काजी अयान की फूफी रहा करती है। अयान जो अपनी खूबी की वजह से चर्चाओं का विषय बने हुए है।
वही यह बताया गया है कि काजी अयान रीबिक्स क्यूब के उलझे हुए कोनो को कुछ सेकेंड के भीतरी उलझा देते हैं। जहा देश और प्रदेश में कुछ चुनिंदा लोग ही हैं जो ऐसे काम समय में पूरा कर पाते हैं। इसमें चीन के एक शख्स के नाम सबसे जल्दी इसे पूरा करने का रिकार्ड है। जिसमे मात्र 9 वर्ष की उम्र में अयान द्वारा ऐसे बखूबी किया जा रहा है। वह 9 सेकिंड से लेकर 15 सेकिंड के बीच इसे हल कर रहे हैं।
amazing feat: जहा अब इसे यूट्यूब पर भी उनके वीडियो खूब पसंद किया जा रहे हैं। वह विदिशा में अपनी फूफी के यहां के घर आए हैं। कक्षा 4 मे पढने बाले अयान ने कैमरे के सामने ही कुछ ही सेकंड में रीबिक्स क्यूब को हल करके बता दिया।
इसे भी पढ़े :-murder for girlfriend:प्रेमिका से मिलने के लिए उसके पति को गला काटकर मारा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.