Datiya Road accident: पिपरौआ मोड़ के पास कार ने स्कूटी सवारो को मारी टक्कर दादा एवं पोते की हुई मौत
एमपी के दतिया जिले मे आज सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत का मामला सामने आया है जहां पूरा मामला दतिया जिले का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दादा की मौके पर हुई मौत। सेवडा विधायक ने घायल 3 साल के बच्चे को अपने निजी वाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया।
Datiya Road accident: दालमील रोड इंदरगढ़ निवासी रामशंकर शुक्ला अपने 3 साल के पोते कृष्ण के साथ ग्राम बरा मे भागवत सुनकर इंदरगढ़ लौट रहे थे। तभी कार ने जोड़दार टक्कर मार दी रामशंकर की मौके पर हुई मौत रास्ते से गुजर रहे सेवडा विधायक ने घायलों को तड़पता देख अपने निजी बाहन से इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। हालत गंभीर देखते हुए प्राइवेट वाहन से बच्चे को ग्वालियर रेफर किया गया है।
थरेट थाने क्षेत्र के पिपरौआ मोड़ की घटना।
इसे भी पढ़े :-Balaghat news:सज संवरकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार,नही आया दूल्हा
यूट्यूब चैनल में खबर को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:-https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb