---Advertisement---

Sidhi news:शिक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य खतरे में

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मामला रामपुर नैकिन कधंवार संकुल के अंतर्गत गोपालपुर माध्यमिक शाला में कहने को तो 6 से 7 शिक्षक हैं जो नाम मात्र के मगर एक दो शिक्षक के अलावा वहां बाकी शिक्षक दिवाली दशहरे को ही आते हैं। जब वहां के कुछ ग्रामीणों से संपर्क किया गया तो उनका भी यही कहना था कि साहब हमारा नाम मत लीजिएगा मगर यहां पर तो स्कूल के हेड मास्टर ही कभी-कभी आते हैं तो बाकी आप समझ सकते हैं यहां के जो बीआरसी बीईओ एवं जन शिक्षक का आना सिर्फ खानापूर्ति रहता है एवं स्कूल फंड में अभी 1 साल पहले कई लाख रुपए आए थे। मरम्मत के नाम से और बिल्डिंग वैसी की वैसी है। अब तो और जर्जर हो चुकी है जब किचन सेट की ओर देखा गया तोकिचन सेट तो पूर्णत जर्जर हो चुका है।

sidhi news:जब इस बारे में अध्यक्ष सचिव से बात की गई तोउनके द्वारा भी कहा गया कि सर कई बार हेड मास्टर बीआरसी, बीईओ को कह चुका हूं। मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है। यहां के बच्चों की हालत ऐसी है की आठवीं के बच्चों को अभी अक्षर ज्ञान तक नहीं है। इस मामले में जब संकुल प्राचार्य से फोन के द्वारा संपर्क किया गया तो उनको का उनका कहना है कि हमें इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं है आपके द्वारा बताया गया है इसमें मैं जल्द से जल्द एक्शन लूंगा और नोटिस जारी करूंगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment