---Advertisement---

Umaria News: कार्यकर्ताओं की अनदेखी से कांग्रेसियों में आक्रोश, मायूसी हाथ लगी

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: कार्यकर्ताओं की अनदेखी से कांग्रेसियों में आक्रोश, मायूसी हाथ लगी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अचानक रूट बदलने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। अमरकंटक से दमोह जाते वक्त पटवारी को पाली में रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी थी, लेकिन वे बिना मिले ही आगे बढ़ गए। इस अनदेखी से कांग्रेसियों में आक्रोश फैल गया, क्योंकि वे घंटों से स्वागत की तैयारियों के साथ खड़े थे।

 

Umaria News: पाली में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। बड़े-बड़े होर्डिंग, फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत करने का पूरा इंतजाम किया गया था। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि पटवारी उनसे मुलाकात करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए कोई दिशा-निर्देश देंगे। लेकिन जब उनकी गाड़ी बिना रुके निकल गई, तो कार्यकर्ताओं के चेहरे मुरझा गए।

Umaria News: इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेसियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ही कार्यकर्ताओं की परवाह नहीं है, तो संगठन कैसे मजबूत होगा? एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने पूरी मेहनत से तैयारियां की थीं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने हमें नजरअंदाज कर दिया। इससे जमीनी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।”

 

हालांकि, कुछ नेताओं ने सफाई देते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के चलते पटवारी पाली नहीं रुक सके, लेकिन कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। फिर भी, इस घटना ने कांग्रेस संगठन के भीतर संवादहीनता और उपेक्षा की भावना को उजागर कर दिया है, जिससे कार्यकर्ताओं का असंतोष और गहरा गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment