---Advertisement---

Sidhi news: नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर पार्षद ने दी अनशन की चेतावनी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:नगर पालिका सीधी अंतर्गत मनमानी एवं भ्रष्टाचार को लेकर वरिष्ट पार्षद हल्के सोनी द्वारा अनशन की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि यदि सही काम नहीं होता तो हम आधा दर्जन पार्षदों सहित अपने वार्ड की जनता के साथ अनशन बैठने के लिए तैयार रहूंगा। उनका आरोप है कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने सीधे सीएमओ पर आरोप मड़ते हुए कहा कि उनके द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे जनता के हितों के लिए काम नहीं हो पा रहा है। आरोप में निर्दलीय पार्षद हल्के सोनी ने कहा कि हम पार्षद हैं लेकिन मेरा क्या अधिकार है। हमें कोई जवाब नहीं दिया जाता। गांधी चौराहे में पार्किंग स्थल के जीच्च में बोर्ड लगा रहे हैं। हमने इसका विरोध किया तो कोई पहल नहीं हुई। सीएमओ से तीन बार फोन करना चाहा तो वह फोन नहीं उठाई। फिर अध्यक्ष से बात हुई उसके बाद वह फोन उठाई।

Sidhi news: उन्होंने कहा कि सीएमओ को तत्कालीन पावर के तहत जो बजट होता है उससे ‘यादा बजट खर्च कर रही हूं। सीएमओ की तानाशाही निर्माण कार्यों को लेकर भी देखी जा रही है। पूरी प्रक्रिया लेन देन को लेकर माना जा सकता है। सूचना अधिकार के तहत भी जानकारी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि कई लोग शिकायतें करते हैं लेकिन सीएमओं की तानासाही इतनी ‘यादा है कि पार्षदों की बात नहीं सुनते।

कलेक्टर से भी की जा चुकी है बात

Sidhi news: इस मामले में पार्षद हल्के सोनी ने कहा कि कलेक्टर से भी शिकायत की जा चुकी है. लेकिन लेन-देन की प्रक्रिया के कारण कोई सुनने को तैयार नहीं है। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से भी शिकायत किए है। पार्षद हल्के ने कहा कि मैं किसी से दवा-कुचला नहीं हूं। जनता ने हमें विजय दिलाया है। न मैं एक रुपाए खाता हूं न खाने देंगे। फर्जी वर्क ऑडर लेकर उन्होंने कहा कि हम भी टैक्स देते हैं। नगर पालिका में मनमानी का आलम बना हुआ है। स्व’हता को लेकर पार्षद का कहना है कि मध्य प्रदेश में सबसे याद्या गंदगो सीधी में है। मैं चौबीस वाडों का पार्षद हूं लेकिन मेरी वात को अनसुनी कर दी जाती है।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर भी भड़के पार्षद

Sidhi news: निर्दलीय पार्षद हल्के सोनी से जन एक जवाब चाहा गया तो उन्होंने कहा कि यदि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष इस मामले में कोई बयान नहीं दे रहे है तो हम उनके खिलाफ आवाज उठाएंगे। हम डरने वाले पार्षद नहीं है। हमारे खिलाफ कोई कुछ नहीं करेगा क्योंकि में एक भी रुपए नगर पालिका से नहीं खाया हूं।

शासन के मापदंड के तहत हो रहा कामः सीएमओ

Sidhi news: इस संबंध में नगर पालिका की सीएमओ मिनी अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्धारित मापदंड के तहत काम किया जा रहा है। वर्क ऑडर का कोई सवाल नहीं उठता। जरूरतमंद के आधार पर शासन के गाईडलाईन के अनुसार नियमों के अनुसार जहां राशि जारी होनी चाहिए वह काम कराया जाता है। बांकी हर निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रिया है। आरोप लगाने वाले कुछ भी लगाएं लेकिन नगर पालिका में साफ- सुथरा काम हो रहा है।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष जानकारी देने से कर रहे परहेज

Sidhi news: इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती काजल वमाँ एवं उपाध्यक्ष दानबहादुर सिंह चौहान से मैने मामले को लेकर आधा-आधा घंटे के अंतराल में करीब तीन बार फोन लगाया लेकिन जानकारी देने से परहेज करते नजर आए। ऐसे में यह जा सकता है कि वह किसी को मोहरा जरूर बना देते हैं लेकिन खुद जानकारी दे से परहेज करते देखे गए।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment