Crime : मामूली बात में हुए विवाद पर चले कुल्हाड़ी, गंभीर रूप से हुए घायल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime : छोटी सी बात एकाएक बड़ा स्वरूप ले लेती है। जहां आपस में मारपीट करने तक की नौबत आ जाती है वही मारपीट ऐसी जिससे घायल नहीं बल्कि जान जाने का खतरा भी बन जाता है। मिली जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद के सिलौड़ी ग्राम निवासी शिव कुमार पिता नंता सिंह जो की गांव मे ही किसी के घर गमी हो गयी थी जहां ये खाना खाने गया था। वहीं गांव का निवासी लल्ला सिंह भी खाना खाने आया किन्ही बातों को लेकर इन दोनो का आपस मे बिबाद होने लगा विबाद इतना बड़ा की लल्ला सिंह ने शिव कुमार के सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसे गंभीर चोट आयी है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Crime : वही इस पूरे मामले को लेकर नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारे पास अभी शिकायत नहीं आई है वहीं सरपंच बता रहे हैं कि कुल्हाड़ी नहीं डंडे से मारपीट हुई है। ऐसे में आवेदन पत्र आ जाने के बाद जांच की जाएगी और जांच के आधार पर नियम अनुसार कार्यवाही भी होगी।