Crime news: 2 हजार रुपए की धोखाधड़ी होने पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही वापस दिलाई राशि
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime news: मध्य प्रदेश में साइबर अपराध लगातार बढ़ती जा रही हैं वही उमरिया जिले में साइबर अपराध की भी मामले लगातार सुर्खियों में आ रहे हैं। जहां उमरिया जिले की नौरोजाबाद पुलिस ने सायबर ठगी के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक पीडित को हडपी गई राशि वापस दिला दी है।
Crime news: दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक बुढ़ान रामपुर निवासी ललन कुमार बैगा द्वारा 2000 रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत नौरोजाबाद थाने मे की गई थी। जिस पर तत्परतापूर्वक पहल कर पुलिस ने संदेही से फोन पर चर्चा की। पूछताछ के दौरान उसने इंदौर का होने की बात कही। जिस पर पुलिस की समझाईश पर उसने आवेदक के 2000 रुपए उसके खाते मे वापस डाल दिये गए।
Crime news: जहां पुलिस ने यह कहा है कि आप सभी सतर्क रहें किसी भी प्रकार के फोन कॉल्स का डिटेल जाने बिना अपनी सीक्रेट चीज शेयर ना करें. इसके बाद लगातार कार्यवाही करते हुए भी पुलिस अब देखी जा रही है।
इस कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक अभिलाष शर्मा तथा नरेंद्र सुलखे का सराहनीय योगदान था।