---Advertisement---

Cyber crime:कलेक्टर भी हुए सायबर अटैक के शिकार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Cyber crime : जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना सायबर अटैक के हुए शिकार, फेसबुक पर बना फर्जी अकाउंट, लोगों को ठगी से बचने कलेक्टर ने सर्तक रहने कहा

 

Cyber crime: मप्र के पीएडब्ल्यू मंत्री राकेश सिंह के सायबर ठगों के निशाने पर आने के 48 घ्ंाटे बाद ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना भी सायबर अटैक के शिकार हो गये है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम पर सायबर ठगों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर फर्जी आईडी, प्रोफाइल तैयार की है। इस फर्जी प्रोफाइल में कलेक्टर दीपक सक्सेना की फोटो और आईएएस जैसे तमाम अहम जानकारियां दर्ज की गई और इसी फर्जी आईडी से लगातार जबलपुरवासियों के साथ साथ हाई प्रोफाइल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।

Cyber crime: कलेक्टर दीपक सक्सेना को फेसबुक पर फर्जी आईडी की जानकारी एक व्यक्ति द्वारा दी गई, जिसे सायबर ठग ने जालसाजी करने की कोशिश की। दरअसल कलेक्टर दीपक सक्सेना के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी से सायबर ठग ने चैटिंग करते हुये एक परिचित के अधिकारी का तबादला दूसरे शहर में होने की बात कहते हुये घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और फर्नीचर सहित तमाम सामान सस्ती कीमत पर बेचने का जिक्र किया और वह तमाम सामान उस व्यक्ति को खरीद लेने के लिये मैसेज में लिखा। संबंधित व्यक्ति को इसमें कुछ आशंका और खुद के ठगे जाने का आभाष हुआ, जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना को दे दी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने उक्त फेसबुक आईडी को फर्जी बताया और इसकी तस्दीक करने के साथ साथ लोगों को सर्तक और सावधान रहने के लिये कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने वास्तविक फेसबुक एकाउंट के जरिये इस आशय का मैसेज पोस्ट किया कि…..यह फर्जी है, सावधान रहिए।

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में सायबर ठग आए दिन नये नये तरीकों से लोगों को ठग रहे है और अब तक आम लोगों के फर्जी एकाउंट सामने आ रहे थे, लेकिन अब मप्र के बड़े ओहदेदार नौकरशाहों से लेकर प्रदेश के मंत्री भी सायबर ठगों के शिकार हो रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment