Apple i phone: भारत देश में अजब गजब के कारनामे होते रहते हैं जहां पर इस बार एक संत के माध्यम ने कुछ ऐसा उनके मुख से निकला जिसे सुनकर अब सभी हैरान है। जहां उनकी इस दिए गए वक्तव्य की खूब चर्चा हो रही है वहीं उनके बयान में काफी विरोधाभास भी नजर आ रहा है।
Apple i phone: पूरे विश्व के सबसे महंगे फोन आईफोन एप्पल के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी जाना की एप्पल का नाम कैसे पड़ा जहां उसकी इतनी उपलब्धि हासिल हुई। अगर नहीं तो इस बयान को सुनकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी जहां पर आप अपनी हंसी को बिल्कुल भी रोक नहीं पाएंगे।
Apple i phone: आईफोन एप्पल की शुरुआत भारत से हुई है जहां पर नीम करोली बाबा ने एक सब को खाया और जब वह कटा हुआ दिख तो उसे अमेरिका के एक शिष्य ने उसे अपना ब्रांड बना लिया। ऐसा देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने अपने कथा के दौरान बात में बताया है।
यहां आपको नीम करोली बाबा के लिए उनकी श्रद्धा देखी जा रही है लेकिन आईफोन के लिए दिए गए वक्तव्य से हर कोई हैरान है वही दुनिया भर में इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है जहां पर इस वीडियो को सुनकर आपकी हंसी जरूर छूट जाएगी क्या यह सच है या झूठ इस बात की सच्चाई होना थोड़ा मुश्किल है।
बिस्किट और बिस्कुट के अपार ज्ञान के बाद iPhone का नाम कैसे आया और उसकी उत्पत्ति कहाँ से हुई सुनिए इस पाखण्डी से। pic.twitter.com/zx9BShpirK
— Pratik Patel (@PratikVoiceObc) June 22, 2024
लेकिन गूगल से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं है एप्पल का नाम में इंडिया का कोई महत्व नहीं है और वहां के कोई भी साधु संत का इसमें कोई रोल नहीं है।
इसे भी पढ़े :-Bjp leaders murder:भाजपा नेता की गोली मारकर की हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.