Bandhavghar: खूंखार बाघिन ने एक व्यक्ति का किया शिकार कैमरे और हाथियों के माध्यम से किया जा रहा रेस्क्यू
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अब जंगली जानवर खूंखार होते हुए नजर आ रहे हैं और इंसानी लोगों पर हमला कर रहे हैं जिसके बाद कई लोग गंभीर रूप से घर लोग जिन्हें इलाज के लिए भी नहीं ले जाया जा सका और उनकी मौत हो गई।बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के खितौली परिक्षेत्र के गढ़पुरी (कलुहाबाह) में बाघिन की लोकेशन के लिए पार्क प्रबन्धन कैमरे लगा रहा है। वही हाथियों का दल भी परस्पर बाघ की मॉनिटरिंग करने में जुटा है।
Bandhavghar: सूत्रों से खबर है कि निरन्तर प्रयास के बाद भी कल्याण पिता महिपाल बैगा उर्फ खुरुहा बैगा उम्र 45 निवासी खेरवा के शिकार में शामिल बाघिन की अभी भी मूवमेंट नही मिल सकी है। खबर यह भी है कि घटना स्थल पर बाघिन के पदमार्क मिले है,और मृत युवक को घसीटने के निशान भी मिले है,जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि युवक पर बाघिन ने ही हमला किया है और अपना निवाला बनाया है।
Bandhavghar: सूत्रों से खबर यह भी है कि खितौली परिक्षेत्र के गढ़पुरी बीट के करीब शावकों के साथ एक बाघिन की मूवमेंट है,इसके अलावा एक नर बाघ और एक दूसरे बाघिन की भी निरन्तर मूवमेंट है,सम्भावना जताई जा रही है कि बिना शावकों के जो बाघिन की मूवमेंट इस वन क्षेत्र में है,उसी बाघिन ने इंसानी शिकार कर अपना निवाला बनाया है।
Bandhavghar: हालांकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की टीम इस पूरे मामले पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं और जल्द ही उस बाघिन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।