---Advertisement---

Crime News: घर के बाहर से चोरी हुआ हाथ ठेला , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Crime News: घर के बाहर से चोरी हुआ हाथ ठेला , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

उमरिया

Crime News:  जिले के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाथ ठेला चोरी होने की घटना सामने आई है। वार्ड नंबर 10, सगमनिया टोला निवासी भैयालाल फलेंदर द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका हाथ ठेला चोरी कर लिया है।

Crime News: भैयालाल पल्लेदार, जो कि अपने हाथ ठेले से रोज़गार करते हैं, ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रात में अपने ठेले को घर के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर रखकर ताला बंद कर देते हैं। लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उनके ठेले को चुरा लिया।

Crime News: इस घटना से पीड़ित बेहद परेशान हैं, क्योंकि ठेला ही उनके परिवार के जीवनयापन का एकमात्र साधन था। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि चोरी हुए ठेले को जल्द से जल्द खोजकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Crime News: पाली थाना प्रभारी को संबोधित इस शिकायत पत्र में भैयालाल ने स्पष्ट रूप से अपनी व्यथा व्यक्त की है और स्थानीय प्रशासन से न्याय की मांग की है।

Crime News: इस चोरी की घटना से क्षेत्र के अन्य छोटे व्यापारियों में भी चिंता बढ़ गई है। लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Crime News: यह घटना उन गरीब और छोटे व्यापारियों की स्थिति को भी दर्शाती है, जिनका जीवन उनके रोज़मर्रा के रोजगार के साधनों पर निर्भर करता है। प्रशासन और पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment