---Advertisement---

Indian history:1976 ईस्वी में लड़कियां ऐसी जाती थी पिकनिक

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---
Indian history:1976 ईस्वी में लड़कियां ऐसी जाती थी पिकनिक

 

Indian history : हमारे साथ जो भी बीते कुछ दिनों या कुछ सालों में बीता है वह सभी इतिहास की श्रेणी में आता है।जहां आज हम आपको इतिहास के कुछ ऐसे खास पन्नों को दिखाने वाले हैं जिससे कि आप भी देखेंगे कि कितना अंतर आज और कल की परिवेश में था।

Indian history :

आज जिस वक्त पर हम हवाई जहाज और अन्य संसाधनों का सपना देखते हैं लेकिन एक जमाना ऐसा भी था जब लोग बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया करते थे। हालांकि उसे समय पर भी इस प्रकार के चलन में कुछ लोग आ गए थे कि पहनने के लिए कपड़ों में सलवार सूट और साड़ी की जगह शर्ट और पेट का इस्तेमाल उसे समय किया जाने लगा था।

हम बात कर रहे हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जहां पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक टॉप यूनिवर्सिटी में से एक थी जहां सन 1976 ई के आसपास इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हॉस्टल का भी व्यवस्था इसमें किया गया था।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसे हॉस्टल में केवल मुस्लिम लड़कियां ही पढ़ती थी बल्कि हिंदू धर्म और अन्य धर्म की लड़कियां भी इस यूनिवर्सिटी में रहकर शिक्षा ग्रहण करती थी। इसके अलावा कई सारे चीज ऐसी हो गई थी जब नए परिवेश में लोग पश्चिमी सभ्यता को अपनाने लगे थे।

उसी के पास मुमताज जहां नामक एक हॉस्टल भी हुआ करता था जो खास लड़कियों के लिए था यह लड़कियों के लिए खास हॉस्टल बनाया गया था जहां पर सभी धर्म की लड़कियां यहां रहकर शिक्षा ग्रहण करती थी।

सबसे खास बात यह है कि उसे हॉस्टल में लड़कियां उस जमाने में भी पिकनिक मनाने जाया करती थी जैसे आज के समय पर लड़के और लड़कियां जाते हैं। ऐसे ही एक फोटो हम आपको दिखाने वाले हैं जहां उसे समय के परिवेश को यह आपको साफ तौर पर बता दी जाएगी कि उसे समय आखिर कैसे लड़कियां रहा करती थी हालांकि उसे समय पश्चिमी सभ्यता का शुरू-शुरू दौर था जब लोग उसे अपना रहे थे। जिसकी फोटो आज वायरल हुई है और इसकी फोटो भी लोग काफी शेयर कर रहे थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment