Jangal news : मझौली रेंज कैंपस के बाउंड्री के बाहर मोबाईल टावर की पास मृत पड़ा मिला नर चीतल।
ग्रामीणों की सूचना पर जांच में जुटा वन अमला
Jangal news: सीधी जिले की मझौली और कुसमी क्षेत्र में लगातार जंगली जीवों के मरने की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के वन परिक्षेत्र मझौली का है जहां वन परिक्षेत्र मझौली कार्यालय कैंपस के बाहर एयरटेल, आइडिया टावर के पास सुबह नगर वासियों को संदिग्ध अवस्था में मृत चीतल दिखाई दिया है। जिसकी जानकारी वन विभाग के लोगों को दी गई।
जानकारी मिलने पर वन अमला पहुंच गया है और जांच की कार्यवाही में जुटा हुआ है। वन विभाग के कर्मचारियों ने यह बताया कि प्रथम दृष्टांत कुत्तों द्वारा शिकार किए जाने संभावना जताई जा रही है।
इसे भी पढ़े :-guinness of world rocords:11लाख पेड़ लगाकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.