Crime News : ठेकेदार के द्वारा पहुंचवाया जा रहा है गली-गली में शराब, पुलिस और आबकारी विभाग की है मिली भगत
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime News :उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार ठेकेदार की मनमानी देखने को मिली है जहां पर गली-गली पर शराब परोसी जा रही है। यहां पुलिस से विभाग और आबकारी विभाग दोनों की मिलीभगत है क्योंकि दोनों को यह सब पता होने के बाद भी इन पर कार्यवाही नहीं हो रही।
Crime News : दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले से जुड़ा हुआ है, जहां नगर पालिका पाली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी ढाबा तथा किराने की दुकान में शराब को रखा जाता है ताकि लोगों को यह आसानी से उपलब्ध हो सके। शराब का व्यापार तो चल ही रहा है लेकिन शराबियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है ऐसे में उनके घर पर भी इस शराब की खुशबू पहुंच रही है। लोग शराब के आदि हुए जा रहे हैं आसानी से उपलब्ध होने की वजह से लोग इसे खरीदते हैं और फिर उसकी वजह से कई क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती है। चर्चा तो यह भी है कि नगर में संचालित महानता और बुद्ध ढाबा में ठेकेदार के द्वारा बेयर रखने के लिए फ्रीजर भी उपलब्ध कराया गया है।
दिखावे के लिए होती है कार्यवाही
Crime News : वहीं मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले में यह कार्यवाही सिर्फ दिखावे के लिए होती है। केवल छुटपुट घटनाएं हैं जिसकी वजह से आबकारी विभाग अपना कोटा पूरा करता है वहीं पुलिस से विभाग को भी जब टारगेट मिलता है तो वह छोटी सी कार्यवाही करके अपना टारगेट को पूरा कर देता है। ज्यादातर यह कार्यवाही केवल कच्ची शराब में होती है जो ग्रामीण के लोग बनाते हैं। लेकिन अब बड़े लेवल की कार्यवाही नहीं हो पाती है यहां बड़ी और अंग्रेजी शराब भी मिलती है लेकिन उन पर वह शिकंजा नहीं कस पाते हैं।