Umaria News: पाली साहित घुनघुटी एन एच 43 के किनारे संचालित ढाबो में परोसी जा रही है शराब , ठेकेदार के आदमी करते हैं पैकारी
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria News: उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार अब अवैध शराब की खबरें निकलकर सामने आ रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस बात पर अनजान बना फिरता हुआ नजर आ रहा है। सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि आबकारी विभाग भी इस पर पूरी तरह से मिली भगत रखे हुए हैं। दोनों की सह पर खुलेआम यह खेल चल रहा है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है। उल्लेखनीय है कि घुनघुटी की चौकी भी एन एच 43 के किनारे संचालित है।
Umaria News: बात करें उमरिया जिले के पाली व घुनघुटी क्षेत्र के एन एच 43 के किनारे संचालित ढाबो की जहां शराब परोसी जा रही है। शराब कोई और नहीं ले जाता है बल्कि क्षेत्र में जिसे इसका लाइसेंस मिला है उसके कर्मचारी शराब को ढाबे व किराना दुकान तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। यह आज का नहीं बल्कि यह लगातार कई सालों से हो रहा है ऐसा नही है कि पुलिस व आबकारी को यह सब नही पता लेकिन पता होने के बाद भी अनजान है।
Umaria News: बात करें कार्यवाहियों की तो कार्यवाही में सिर्फ कच्ची शराब पर ही की जाती है । अंग्रेजी शराब सहित अन्य शराबों पर कार्यवाही होते हुए नही दिखाई देती। कहने को तो अभियान चला कर कारवाई करते हैं पर कारवाई का चाबुक छोटे – मोटे लोगों पर कर के कोरम पूरा कर लिया जाता है बाकी बड़े लोगों पर शिकंजा कसना पुलिस और आबकारी विभाग को रास नहीं आता।