Live murder: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या, एक युवक ने 24 साल के शुभम की हत्या की
संजय नगर में युवकों के बीच हुआ था विवाद
पदम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
Live murder: मध्यप्रदेश के खंडवा में दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों के बीच चाकूबाजी हुई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पदम नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाले नरेंद्र सांवले और शुभम खरते के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले की एक किराना दुकान पर दोनों का आमना–सामना हो गया। पहले दोनों में मामूली कहा सुनी हुई और देखते ही देखते यह कहा सुनी खूनी विवाद में बदल गई।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने शुभम पर चाकू से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। अब पदम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े :-Dodachura:4 करोड रुपए का अवैध नशे का सामान हुआ जप्त
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.