Umaria news: मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पठारी कला सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Umaria news: उमरिया जिले मे भ्रष्टाचार की घटनाए लगातार बढ़ रही है। जहा एक सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामू सोनी सचिव ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली को आवेदक नत्थू लाल बैगा पिता स्वर्गीय विष्णु बैगा निवासी ग्राम पठारी कला से उसके बड़े पुत्र स्वर्गीय राजकुमार बैगा का आकाशीय बिजली गिरने से 27 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई थी, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में 5000/ रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया है।
Umaria news: जहा शिकायत सत्यापन उपरान्त आज दिनांक 24 दिसंबर को टीम गठित कर आरोपी रामू सोनी को शिकायतकर्ता से 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया। वही यह कार्यवाही जिला मुख्यालत के पुराना बस स्टैंड के सामने उमरिया में की है।फिलहाल आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जारी है।
Umaria news: इसके ठीक पहले लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के सचिव संतोष सोनी को 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा था इसके बाद लोकायुक्त के द्वारा दूसरी कार्यवाही करते हुए कर के लिए जनपद के पथरी कल सचिव रामू सोनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है दोनों मामलों में लोकायुक्त ने आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।