---Advertisement---

Mp news:कार हुई अचानक दुर्घटना का शिकार,1 की मौत 3 घायल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : फिर दिखा रफ्तार का कहर, हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौके पर मौत, 3 अन्य घायल

Mp news : जबलपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर जानलेवा साबित हुआ। जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे बरनू तिराहा पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हादसा क्यों हुआ, समझ नहीं आया

गोसलपुर थाना पुलिस के मुताबिक बरनू तिराहा पेट्रो पम्प के पास कार पलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। जहॉ कटनी से जबलपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कर पलटी हुई सड़क किनारे पड़ी थी। तत्काल कार सवार घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला।

Mp news : कार में धनवंतरि नगर निवासी 29 वर्षीय मनु कोरी, 26 वर्षीय शिवांग कोरी, 29 वर्षीय निशा कोरी और शारदा चौक निवासी 22 वर्षीय राहुल उपाध्याय सवार थे। पुलिस ने मुताबिक हादसे में निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनु और राहुल कार से नीचे गिर गये, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस की मदद से मेडीकल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहॉ राहुल की हालत ज्यादा गंभीर है।

वहीं हादसे में मौके पर ही दम तोड़ने वाली 29 वर्षीय मनु कोरी की मौत पर पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिये मेडीकल हॉस्पिटल भेज जॉच शुरू कर दी है। हालाकि ये अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेज रफ्तार कार कैसे अचानक पलटी, क्योंकि कार का किसी वाहन या जानवर से का कोई एक्सीडंेट नहीं हुआ है।

तेज रफ्तार कार कई राउंड पलटी

नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे दुकानदार और राहगीरों ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त कार की रफ्तार इनती तेज थी कि जब कार अनियंत्रित होकर पलटी तो वह खिलौने की तरह कई राउंड पलटती चली गई। पहली नजर में देखने में तो ऐसा लगा जैसे किसी फिल्म का स्टंट सीन हो, लेकिन जब घायलों की चीख पुकार सुनी तो हर कोई उन्हें बचाने कार की तरफ दौड़ पड़ा।

तत्काल गोसलपुर पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, जिस पर एम्बुलेंस चालक शिवम कुशवाहा और उनकी टीम ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस में इलाज शुरू किया और घायलों को लेकर मेडीकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment