Sidhi news:कुसमी में एक भी आधार सेंटर नहीं हैं संचालित,ईकेवाईसी को लेकर ग्रामीण परेशान
Sidhi news : आधार सेंटर खोलने के पीछे सरकार की मंशा नागरिकों को आधार संबंधी सेवाएं सुलभ और आसानी से उपलब्ध कराना है, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा सकें। मगर देखा जा रहा है कि बरसों बीत गए लेकिन सीधी जिले के तहसील कुसमी मुख्यालय एवं आसपास के गांव में सीएससी सेंटर तो कई देखे जा रहे हैं लेकिन वहां आधार सेंटर यानी आधार अपडेटिंग का कार्य नहीं होता है।इसको सीधे तौर पर कहें कि कुसमी तहसील क्षेत्र के मुख्यालय पर ही ऐसी व्यवस्था नहीं है तो अन्य गांवों में व्यवस्थाएं कैसे होगी।बताते चलें कि
Sidhi news : आधार सेंटर के नहीं होने से क्षेत्र के आदिवासी परिवार काफी परेशान हो रहे है और वो आर्थिक तंगी के कारण सीधी जिला मुख्यालय तक पहुंचने में भी लोग असमर्थ हैं,इस गंभीर समस्या के कारण ऐसे परिवार के लोगों का ईकेबाईसी आधार अपडेटिंग एवं बच्चों का आधार अपडेट नहीं हो पा रहा है जिससे स्कूल राशन दुकान,बैंक समग्र आई डी सहित कई सरकारी दफ्तरों में लोगों का काम रूका हुआहै।
जानिये क्या थी सरकार की मंशा
सुलभ सेवाएं
आधार सेवा केंद्र (एएसके) नागरिकों को आधार नामांकन, अपडेट और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए एक ही स्थान पर सुविधा प्रदान करते हैं.
सरकारी योजनाओं का लाभ
आधार कार्ड कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए आवश्यक है, इसलिए आधार सेंटर इन सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाते हैं.
दोहरी पहचान को रोकना
यूआईडीएआई (UIDAI) की स्थापना का उद्देश्य दोहरी और फर्जी पहचान को रोकना है, जिससे नागरिकों को उचित पहचान मिल सके.
आसान सत्यापन
आधार एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो पहचान को आसानी से सत्यापित और प्रमाणित करने में मदद करती है।
राशन न कट जाये भटक रहें लोग
कुसमी क्षेत्र में इन दिनों राशन दुकानों में ईकेवाईसी को लेकर भीड़ देखी जा रही है।वही खंड प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा लगातार पत्राचार एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को ईकेवाईसी शत प्रतिशत करने का जोर दिया जा रहा है तमाम दुकानों में देखा जा रहा है कि लोगों की केवाईसी को लेकर भीड़ लगा रहे है।
मगर वहां ईकेवाईसी करने वाले भी आधार अपडेटिंग की समस्या से जूझते देखे जा रहे हैं और परिवार से जुड़े छोटे बच्चे बुजुर्ग जिनके आधार और फिंगर अभी अपडेट तक नहीं पायै है ऐसे लोगों का फिंगर अपडेटिंग ईकेवाईसी नहीं हो रहा है,तब ईकेवाईसी कराने के लिए लोग मुख्यालय में तो आते हैं लेकिन एक भी आधार सेंटर यहां नहीं होने से लोग मायूस होकर वापस चले जाते हैं।
यहां के आदिवासी परिवार डरा सहमा हुआ है की यदि बुजुर्ग युवाओं और बच्चों का ईकेवाईसी नहीं हुआ तो उनका नाम राशन से कट जाएगा, इन सभी समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने सीधी जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कुसमी क्षेत्र में जल्द आधार सेन्टर केंद्र संचालित कराने का आग्रह कर रहे है।
इनका कहना है
मेरे जनपद क्षेत्र में यह समस्या बहुत दिनों से है जिसको लेकर मैंने प्रशासनिक अधिकारियो से चर्चा की थी पहले मुख्यालय पर बनता था पर अब जब चारों तरफ लोग राशन न कट जाये जिससे ईकेबाईसी के लिये मुख्यालय आते हैं तो यह सुविधा लोगों को कही नहीं दिखाई दे रही है मैं फिर से अधिकारियों से बात करती हूं।
श्यामवती सिंह
अध्यक्ष
जनपद पंचायत कुसमी
(२)कुसमी मुख्यालय में आधार सेन्टर नहीं है जिससे क्षेत्रीय लोगों का काम प्रभावित हो रहा है इन दिनों ईकेबाईसी का काम तेजी चल रहा है इससे मुख्यालय सहित फील्ड में कई जगह आधार सेन्टर खुल जाये तभी लोगों को सुबिधा मिल सकेगी।
हीराबाई सिंह
जिला पंचायत सदस्य सीधी