Risata sharmsar:जबलपुर में छोटी बुआ की शादी में शामिल 17 वर्षीय किशोरी की घर से 3 किलोमीटर दूर खून से सनी लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
खमरिया थाना क्षेत्र के बीरनेर नहर के पास मिली 17 वर्षीय किशोरी की हत्या,बलात्कार,अवैध संबंध के चलते किशोरी के फूफा ने ही की और लाश नहर किनारे फेंककर वापिस शादी समारोह में शामिल हो गया।
Risata sharmsar:पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक हत्या का आरोपी किशोरी का फूफा 37 वर्षीय विक्रम सिंह है, जिसने पत्थर से कई बार हमला किशोरी को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने किशोरी की पीएम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने पार जब आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ की आरोपी फूफा विक्रम सिंह नाबालिग किशोरी का काफी समय से दैहिक शोषण कर रहा था और किशोरी की छोटी बुआ की शादी में नई साड़ी दिलाने के बहाने फूफा किशोरी को साथ लेकर गया।
Risata sharmsar:किशोरी के साथ नहर के पास जबरदस्ती ब्लातकार किया। किशोरी फूफा की हरकतों से तंग आकर अवैध संबंध को हमेशा के लिए खत्म करने का दबाव बनाने लगी। परिजनों को आरोपी फूफा की करतूतों को परिजनों को बताने की धमकी दी तो फूफा आग बबूला हो उठा और उसने किशोरी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया।
इस दौरान किशोरी बार-बार चिल्लाती और परिवार वालों को खुद के साथ हो रहे रेप की जानकारी देने की बात दोहराती रही। जिस पर आरोपी विक्रम सिंह ने पत्थर से सर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसे भी पढ़े :-टी आई ने कहा तेरी नेताओं की ऐसी की तैसी सामने आए तो मारूंगा जूते
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb