roof fell on workers:नए मकान में सो रहे थे मजदूर,गिर गया उनके ऊपर छत
roof fell on workers: डिंडोरी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां पर नया मकान का निर्माण हो रहा था। जिसके नीचे मजदूर सो रहे थे अचानक तेज बारिश हुई और मजदूरों के ऊपर ही भरभरा कर सारा मकान गिर गया।
roof fell on workers : दरअसल पूरा मामला डिंडोरी जिले के गाड़ा सरई के करबे मट्टा का बताया गया है। जहां निर्माण अधीन मकान अचानक दब गया और उसके नीचे तीन मजदूर दबे हुए थे जहां पूरा गांव उन्हें निकालने के लिए टूट पड़ा लेकिन गांव वालों के निकलते निकलते एक मजदूर की मौत हो चुकी थी लेकिन दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नए मकान का निर्माण गांव की ही एक व्यक्ति के द्वारा कराया गया था। जहां कल रात से ही बारिश शुरू हो गई लेकिन बारिश शुरू होने के बाद वे पड़े हुए छठ के नीचे ही सोने के लिए चले गए उन्हें पता नहीं था कि आफत इतनी बुरी हो जाएगी की मकान ही दब जाएगा और उसकी पूरी छत पिलर सहित टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ेगा।
निर्माणधीन दो मंजिला पक्का मकान हुआ धराशाई,मलबे के नीचे दबे हुए हैं तीन मजदूर,मजदूरो को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे मजदूर,बारिश के चलते मकान के धराशाई होने की संभावना,गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करबे मट्टा गांव की घटना । दो मजदूरों को निकाल लिया गया लेकिन एक मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है।
इसे भी पढ़े :-Supreme Court : प्रॉपर्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बड़ा आदेश
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb