Sidhi news:नियमों को दरकिनार कर पैथालॉजी सेंटर के संचालन का प्रचलन सीधी जिले में तेजी के साथ बढ़ रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने कहा है कि पैथोलॉजी सेंटरों में बगैर रजिस्टर्ड टेक्रीशियनों द्वारा काम लिया जा रहा है। जबकि बिना रजिस्टर्ड टेक्रीशियन के पैथालॉजी संचालन करना कानून जुर्म है। ऐसे पैथालॉजी केन्द्रों के खिलाफ जांच करके सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान शासन का है, लेकिन जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही से नियम विरूद्ध कार्य किये जा रहे हैं। इन संचालकों द्वारा पैसे कमाने के लिए मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ की जा रही है।
Sidhi news:कई बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सेंपल की जांच रिपोर्ट गलत आई और डॉक्टर उसी के मुताबिक दवा लिख रहे हैं। ऐसे में मरीजों की जान जोखिम में डाली जा रही है। बिना योग्यता वाले टेक्रीशियनों के सहारे न केवल शहर में वरन पूरे जिले में अवैधानिक पैथालॉजी सेंटर संचालित हैं। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी केवल कागजी खानापूर्ति कर कोरम पूरा किया जा रहा है। श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि जिले में संचालित अधिकतर पैथालॉजी सेंटर ऐसे हैं, जहां पर अप्रशिक्षित टेक्नीशियनों द्वारा खून का कलेक्शन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उसकी जांच भी इन्हीं कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। ऐसे में कई बार गलत जांच रिपोर्ट तैयार हो जाती है और मरीज की जान जोखिम में आ जाती है।