Sidhi news:जैसे ही मध्य प्रदेश चयन मंडल ने तीस दिसम्बर की रात में एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी किया वैसे ही अभ्यर्थियों के आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले वही सीधी जिले से 70 किलोमीटर दूर कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोडार के एक गरीब परिवार की एक कहानी सामने आयी है कि एक गरीब परिवार का लड़का काफी साड़ी मेहनत मस्कत के बाद प्रदेश में 96 रैंक लाकर के चयनित हुआ है जिनका नाम सुधाकर प्रसाद पनिका पिता नंदलाल पनिका है जोग्राम कोडार पोस्ट कुसमी जिला सीधी के निवासी हैं ।
Sidhi news:मिली जानकारी अनुसार सुधाकर की प्राथमिक पढ़ाई गांव की ही प्राथमिक पाठशाला कोडार से हुई आगे की पढ़ाई एकलव्य टमसार विद्यालय से फिर वह सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की फिर उन्होंने पीएसी की तैयारी के लिए इंदौर शिफ्ट हुए कड़ी परिश्रम मेहनत के बाद 2023/24 मे वह मध्य प्रदेश मे 96 रैंक ला करके चयनित हुए हैं।
सुधाकर के एक भाई भास्कर और एक वडी बहन है और वह अपने घर में बड़े लड़के हैं जिनकी उम्र 26 से 27 वर्ष है सुधाकर ने मीडिया से बातचीत कर अपने सफलता की राज को बताया जीवन में सफलता का साधारण अर्थ अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते रहना है। और इसके लिए स्वयं में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन के साथ आर्थिक सामर्थ्य हासिल करना है। सफलता अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पक्के इरादे के साथ कड़ी मेहनत एवं उसमें निरंतरता बनाए रखने में ही सफलता मिलती हैं मै रोज ज्यादा समय पढ़ाई में देता हूं
Sidhi news:उनके पिता से जब मीडिया ने बातचीत की तो वह बहुत भावुक हुए और बताएं कि गरीब किसान हू खेती किसानी काम करता हू सब्जिया एवं दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।और मेरी उपत्नी एक गृहणी है जो काम के साथ साथ बच्चो का गाइड भी करती रहती है और उन्होने कहा कि मैं लगातार गरीबी से जूछता रहा और आज मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत लगन से ऑफिसर बन गया है मेरे मेरे समाज क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी गर्व की बात है और मैं हमेशा से सलाह देता रहा कई बार वह कई चीजों में असफल भी हुआ था लेकिन मैं हमेशा उसे सकारात्मक विचारधारा देता गया और आज वह दिन है कि मेरा लड़का ऑफिसर बन गया और मेरा सीना और चौड़ा हो गया।
मेरा जीवन सफल हो गया
Sidhi news:मैं खुद एक गरीब परिवार से था और कई गरीबी स्थिति को देखते हुए मैं अपनी पढ़ाई नहीं कर सका था आगे कुछ नहीं कर पाया और मैं हमेशा से यही प्रयास करता था मेरा लड़का गरीबी से मुझे निकलेगा और नाम रोशन करेगा और वह सपना आज पूरा हुआ मैं बेहद खुश हूं जहां जयेश जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ,आम आदमी पार्टी के जिला सचिव महेंद्र सिंह, बी.जे.पी कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह कोडार पंचायत के सरपंच सीता अखण्ड प्रताप सिंह भगवार पंचायत के सरपंच चेतना अनिल सिंह भगवार पूर्व सरपंच अजय मौरिया वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता,एडवोकेट अजय पनिका समाजसेवी विष्णु पनिका संगम पनिका,सित्तम सिंह,राहुल पड़वार, रघुनंदन पड़वार, पत्रकार अमित श्रीवास्तव, पत्रकार जनमेजर जायसवाल, पत्रकार रजनीश मौर्या,कई लोग घर जाकर बधाई दिए