---Advertisement---

Sidhi news:भनवारी पंचायत में भ्रष्टाचार की जन सुनवाई में शिकायत

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत भनवारी में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार सहित फर्जी बिल एवं अन्य मामलों को लेकर जन सुनवाई में शिकायत की गई है। मंगलवार को शिकायत करने के दौरान आए आवेदकों ने बताया कि यहां सरपंच एवं सचिव सहित रोजगार सहायक नियमों की धता बताते हुए मनमानी रूप से काम कर रहे हैं।

Sidhi news:शिकायती आवेदन में बताया गया कि विनोद कुमार द्विवेदी पिता कपिलमुनि मटपुरिया के आराजी नंबर 146 में पूर्व सरपंच द्वारा 2018-19 में डबरी का निर्माण कराया गया। जिसका वर्क कोड 1715003057/आईएफ/9993721 076 है। जिसकी स्वीकृत राशि 48 हजार बतौर मूल्यांकन के रूप में43956 रुपए राशि जारी की गई थी। लेकिन

Sidhi news:वर्तमान सरपंच द्वारा वर्ष2023-24 में उसी आराजी नंबर पर खेत- तालाब स्वीकृत कराकर 333643 रुपए की राशि आहरित कर ली गई है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाईन में भी की जा चुकी है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में कई ऐसे निर्माण कार्य हो रहे हैं जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है। मनमानी रूप से सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा कार्य कराया जा रहा है। शिकायत में यह भी आवेदन दिया गया है कि सुखेन्द्र द्विवेदी पिता रमाकांत द्विवेदी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पंचायत द्वारा राशि गलत ढंग से ट्रांस्फर कराकर सुखेन्द्र द्विवेदी पिता गयादीन द्विवेदी के नाम से करा दिया गया। जिसकी भी शिकायत की जा चुकी है। तमाम फर्जी बिलों की भीशिकायतें हो रही हैं। जन सुनवाई में आवेदन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रद्युमन कुमार लल्लू, विनोद कुमार द्विवेदी,संजय द्विवेदी, मनोज कुमार द्विवेदी, विनय द्विवेदी, आदर्श द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

फर्जी बिलों को लेकर भी हुई हैं शिकायतें

Sidhi news:इस मामले में जानकारी मिली है कि दुकानों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर मनमानी ढंग से भनवारी पंचायत में भुगतान सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा करा दिया गया है। जांच की जाए तो लाखों का घोटाला सामने आ सकता है। लेकिन अभी तक जांच प्रक्रिया न होने की वजह से इनके हौसले बुलंद हैं। जांच के बाद ही सच्चाई का पर्दाफास सामने आएगा। शिकायत के बाद होगी कार्यवाहीः विश्वामित्र

Sidhi news:इस मामले में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा कि अभी तक मेरे पास कोई शिकायतें नहीं आई हैं। यदि ऐसी बात है तो कोई गुरु महराज नहीं हैं कि मैं उनकी मदद करूंगा। जो दोषी हैं उनके खिलाफ शिकायत के बाद कार्यवाही की जाएगी। अन्याय किसी के साथ बर्दाश्त नहीं होगी।

अभी मैं बाहर था, आने के बाद कराऊंगा जांचः सीईओ

Sidhi news:जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने बताया कि मैं तीन- चार दिनों से बाहर था। जिस वजह से इस मामले में जानकारी नहीं मिली है। यदि जन सुनवा सुनवाई में शिकायतें आई हैं तो लौटने के बाद पूरे तथ्य की जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर निश्चित रूप से कार्यवाही होगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment