Sidhi news: महिला कैदियों को वितरित किए ठंड की सामग्री
Sidhi news:सीधी जिले की सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज मंगलवार के दिन जिला जेल का औचक निरीक्षण किया है। जहां निरीक्षण करने के दौरान ही अधिकारी व कर्मचारियों को व्यापक व्यवस्था का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए राहत सामग्री भी सांसद निधि के माध्यम से प्रदान की गई है।
Sidhi news:सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि जिला जेल में बंद कैदियों के लिए ठंड से बचने के लिए ज्यादा व्यवस्था नहीं थी। कंबल चद्दर और अन्य सामग्री बिल्कुल भी ठीक नहीं थी। जहां नए कपड़ों के लिए जरूरत समझी गई जिसके बाद आज मंगलवार के दिन शाम करीब 4 बजे जिला जेल में बंद महिला कैदियों को ग्लास थाली के साथ ही साथ ओढ़ने और बचाने के लिए कंबल प्रदान किए गए हैं।
Sidhi news:निरीक्षण करने के दौरान मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार के साथ सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा, जिला जेल अधीक्षक तथा एसडीएम व जेलर मौजूद रहे हैं।