Sidhi news:12 नवंबर को देव उठनी ग्यारस के साथ विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो जाएंगे। इसी के साथ अनेक विवाह भी जिले भर में धूमधाम से होंगे। ढोल बजते ही बाल विवाह की भी आशंकाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में प्रशासन ने विवाह मुहूर्त के साथ बाल विवाह रोकने तैयारी कर ली है। साथ ही इसके लिए सख्त पहरा लगाने का काम किया जा रहा है। साथ ही जनसहयोग की मदद से बाल विवाह रोकने की तैयारी की जा रही है।
Sidhi news:बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने मेप बना लिया है। ग्यारस से अगले मुहूर्त तक हर मंदिर, हर मैरिज गार्डन और जहां-जहां भी शादियां संपन्न होती हैं, वहां पर अधिकारियों की तैनाती की गई। इसके अलावा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम मे हेल्पलाइन नंबर 07822251144 पर भी बाल विवाह रोकने के लिए शुरू कर दिया है। कोई बाल विभाग की किसी की सूचनामिलती है तो तत्काल बताएं।
Sidhi news:इसके अलावा मैरिज गार्डन के संचालक, मंदिरों के पुजारी, शादी कराने वाले पंडित और जितने भी कैटरिंग सर्विसेज वाले हैं, सभी के अपील की गई है। इसके अलावा सरपंच, सचिवों के साथ ए एनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की सदस्य सहित अन्य ग्रामध्वार्ड को सक्रिय किया गया है। महिला बाल विकास के सुपरवाइजर्स के साथ एक मीटिंग करके सभी को को अलर्ट किया जा रहा है।
सख्त कार्रवाई और जेल तक की है सजा
Sidhi news:बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो कि कानून के अंतर्गत दंडनीय है और इसमें दंड केवल जो वर या वधु दोनों के परिवार वालों को ही नहीं मिलता बल्कि इस विवाह मेंप्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जो भी शामिल होता है, वह सब दंड के भागी होते हैं। चाहे वह टेंट वाले हो, कैटरिंग वाले हो, चाहे वह बाजे वाले हो. चाहे वह घोड़े वाले हो, चाहे वह बाराती हो, चाहे वह घराती हों। सभी लोग इसके भागी बनते हैं जो इसका अनुमोदन करते हैं और इसमें भारी जुमानें और जेल की सजा का प्रावधान है।
बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकना जरूरी
Sidhi news:कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि सभी के सहयोग से बाल विवाह को रोकने की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा यदि आपको कहीं से भी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो तत्काल कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नबंर 07822251144 पर बताएं। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा और बाल विवाह को रोकने में हमारी मदद करें।