Sidhi news:कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडरा में किसान के खलिहान रखी फसल को आग लग गई, जब तक किसान आग बुझा पाता तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी, जिससे किसान को लाख रुपए से ज्यादा की नुकसानी हुई।
Sidhi news:बताया गया कि मेडरा गांव निवासी भइया लाल पिता रामदास यादव अपने घर के नजदीक ही खलिहान बनाकर फसल धान, कोदो व तिली की फसल को रखा था। खलिहान के ऊपर से बिजली का पोल गुजरता है।
Sidhi news:जहां शार्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार की रात फसल में आग लग गई, जब आग की लपटें उठने लगी तब किसान को जानकारी हो पाती, देर रात होने के कारण आसपास के लोग गहरी नींद में थे, जिससे ग्रामीण आग बुझाने की मदद के लिए सामने नहीं आ पाए, पीड़ित परिवार अकेले पानी झालकर आग बुझाने का प्रयास करता रहा, तब तक फसल पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ित में प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई गई है। इस मामले में हल्का पटवारी के द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है।