Sidhi news:कुसमी कन्या शिक्षा परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित: एनीमिया, सिकल सेल एवं पोषण जांच के साथ छात्राओं को मिली स्वास्थ्य परामर्श की सौगात
Sidhi news: शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कुसमी में शुक्रवार को मोबियस फाउंडेशन (ज्ञान कन्या शक्ति कार्यक्रम) के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी की मेडिकल टीम को आदेश जारी किया गया था। टीम का नेतृत्व बीएमओ डॉ. सुधीर गुप्ता एवं डॉ. अनिल टांडिया ने किया। शिविर में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ जागरूकता एवं परामर्श की विशेष व्यवस्था भी की गई।
मोबियस फाउंडेशन की ओर से श्री अवनीश तिवारी उपस्थित रहे, जिन्होंने ‘ज्ञान कन्या शक्ति’ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्राओं की एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, 4D जांच (जन्मजात विकृति, विकासीय विलंब, पोषण की कमी एवं अन्य रोगों) की जांच की गई। शिविर में लैब टेक्नीशियन शिवप्रताप सिंह द्वारा रक्त जांच, एमपीडब्ल्यू सुंदर सिंह द्वारा प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण और सीएचओ नम्रता सेन द्वारा स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्रशिक्षक प्रवेश पनिका ने किशोरावस्था से जुड़ी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया। शिविर में लगभग सभी छात्राओं का परीक्षण कर आवश्यक फॉलोअप हेतु निर्देश प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य पी. के. पाण्डेय, शिक्षक डी.के. द्विवेदी, अरविंद यादव, सुवाची चतुर्वेदी, सवाईलाल सिंह, सुलोचना द्विवेदी, संध्या मौर्य, मोहनलाल पनिका सहित अन्य शिक्षकों ने छात्राओं को स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने में सहभागिता दी।
Sidhi news : शिविर में छात्राओं को स्वच्छता, संतुलित आहार, आयरन के महत्व, माहवारी स्वच्छता और सिकल सेल नियंत्रण पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श कार्ड भी वितरित किए गए।
इस प्रकार स्वास्थ्य विभाग, मोबियस फाउंडेशन और विद्यालय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से यह शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।
