संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news:सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने रास्ता रोककर लूट कारित करने वाले आरोपियों को 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर संपूर्ण मसरूका किये बरामद
Sidhi news :दिनांक 16.01.2025 को फरियादी बृजेश विश्वकर्मा पिता राम जियावन विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भेलकी कला थाना जमोड़ी, थाना उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि आज समय 01.00 बजे दिन ग्राम पनवार चौहानन टोला नकटा नाला के पास से दो अज्ञात व्यक्ति फरियादी का रियलमी एन्ड्रायड मोबाईल फोन, चार्जर एवं नगदी 1150 रुपये लूट कर ले गये है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना जमोड़ी में धारा 309 (4) बीएनएस का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी जमोड़ी को तत्काल आरोपियों कि गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी जमोड़ी एवं टीम ने कार्यवाही करते हुए दो संदेहियो क्रमशः राहूल साहू एवं विधि विरुद्ध बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर कड़ाई से पूछ तांछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर कब्जे से लूट किया गया सम्पूर्ण मशरुका बरामद कराये। आरोपी राहूल साहू पिता रामपाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पडरा थाना जमोड़ी को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीधी पेश किया गया एवं विधि के प्रतिकूल बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है
Sidhi news:उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा, सउनि गोविन्दलाल वर्मा, प्र. आर. लल्लू विश्वकर्मा, महाराणा प्रताप सिंह, आर. सतीश तिवारी, नीरज पारासर, के. पी. सिंह, सुनील त्रिपाठी एवं सायबर सेल सीधी प्रदीप मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।