Sidhi news:सीधी शहर में पूजा पार्क के सामने मुख्य सड़क के किनारे दो गुटों के नाबालिगों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते चाकूबाजी में तब्दील हो गई। इस दौरान दो नाबालिगों ने एक अन्य नाबालिग को सड़क की पटरी पर गिराकर चाकू से कई वार किए। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो बनाते देखकर एक नाबालिग चाकू लेकर उस व्यक्ति की तरफ भी लपका। बाद में वहां मौजूद लोगों ने घायल नाबालिग को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Sidhi news:वहीं मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर पूजा पार्क के सामने गायत्री मंदिर के समीप अचानक किसी बात को लेकर नाबालिगों में कहासुनी हो गई। दो नाबालिगों ने अन्य नाबालिग को जमीन पर गिराकर हमला शुरू कर दिया। जमीन पर गिरे नाबालिग को एक नाबालिग द्वारा बार-बार चाकू से हमला किया जा रहा था। वहां मौजूद कुछ अन्य नाबालिगों ने उसे रोंकने का प्रयास भी किया।
Sidhi news:दरअसल पिछले कुछ महीनों में सीधी में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। कुछ नाबालिग खुलेआम चाकू लेकर घूम रहे हैं और गैंग बनाकर झगड़ा भी कर रहे हैं। स्थिति काफी बेहद गंभीर होती जा रही है। इस घटना का वीडियो आज शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
